Bihar News: नवादा में गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 2 एकड़ की फसल जलकर राख
Bihar News: नवादा में गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि घटना में 2 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई।

Nawada fire broke - फोटो : reporter
Bihar News: नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के विक्कू बीघा गांव में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। गेहूं के खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट होने से चिंगारी निकली। इस चिंगारी से खेत में आग लग गई।
पीड़ित किसान लाख देव यादव, कपिल यादव, कृष्ण यादव और अजय यादव ने बताया कि आग लगते ही उन्होंने थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस बीच ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने ट्यूबवेल से पानी निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
किसानों के अनुसार करीब 2 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। हालांकि, समय पर कार्रवाई से आसपास के खेतों की फसल को बचा लिया गया। घटना का कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी बताई जा रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट