नवादा में 'गुंडाराज' का नंगा नाच: महिला CDPO से रंगदारी की मांग, नेताओं ने दी दफ्तर में घुसकर जान से मारने की धमकी!

नवादा में महिला सीडीपीओ अंजली कुमारी को कार्यालय में घुसकर धमकी देने और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। घटना के साक्ष्य सीसीटीवी और ऑडियो रिकॉर्डिंग में कैद हैं।

नवादा में 'गुंडाराज' का नंगा नाच: महिला CDPO से रंगदारी की म

Nawada - नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड में प्रशासनिक हलकों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 9 जनवरी 2026 को 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष अंकित विश्वकर्मा और उनके सहयोगी विनय कुशवाहा पर महिला सीडीपीओ अंजली कुमारी के साथ बदसलूकी का आरोप लगा। प्राथमिकी के अनुसार, दोनों नेताओं ने बिना अनुमति कार्यालय में घुसकर काम रोकने की धमकी दी और कहा, "तुम्हें काम करने नहीं देंगे, देख लेना।" 

रंगदारी और पुराने विवाद का आरोप

सीडीपीओ अंजली कुमारी ने कौआकोल थाने में दर्ज आवेदन में बताया कि उन पर न केवल काम रोकने का दबाव बनाया गया, बल्कि रंगदारी की भी मांग की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि अंकित विश्वकर्मा पहले भी निरीक्षण के दौरान उन्हें घेरकर मारने की धमकी दे चुके हैं और उनके कार्यों में लगातार अनावश्यक हस्तक्षेप करते रहे हैं। 

सीसीटीवी और ऑडियो ने खोली पोल


इस बार आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि पूरी घटना कार्यालय के सीसीटीवी (CCTV) कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। इसके अलावा, महिला अधिकारी के पास मोबाइल में रिकॉर्ड की गई धमकी भरी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। पुलिस ने इन साक्ष्यों के आधार पर धारा 506 (धमकी), 384 (रंगदारी) और 447 (अनधिकृत प्रवेश) जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। 

दहशत में कर्मचारी, सुरक्षा की गुहार

इस घटना के बाद से ब्लॉक कार्यालय के कर्मचारियों का मनोबल गिर गया है और कई कर्मचारी डर के कारण छुट्टी पर चले गए हैं। सीडीपीओ ने खुद को और अपने परिवार को असुरक्षित बताते हुए उच्चाधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है। स्थानीय जनता अब सवाल उठा रही है कि क्या पुख्ता सबूतों के बावजूद इन राजनीतिक रसूखदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी?

Report - aman sinha