Bihar News: नवादा में नदी में डूबने से नाबालिग की मौत, शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News: नवादा में नदी में डूबने से नाबालिग की मौत हो गई। नाबालिग की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पढ़िए आगे...

Bihar News: बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। बोगली गांव में 13 वर्षीय धीरज कुमार की नदी में डूबने से मौत हो गई। शुक्रवार की देर शाम को यह हादसा हुआ। बताया जा रहा कि धीरज खेल रहा था। वहीं खेलते-खेलते वह नदी के पास पहुंच गया। वहां गहरे पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई। पिता राजेश कुमार ने बताया कि बेटा जब वापस नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। देर शाम नदी से उसका शव बरामद हुआ।
सूचना मिलते ही हिसुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। नारदीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी और हिसुआ पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि मौत का कारण सिर्फ डूबना है या कोई अन्य वजह भी है।
परिवार का कहना है कि गहरे पानी में गिरने से धीरज की जान गई। इस हादसे से मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। स्थानीय लोग भी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। वहीं बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट