नवादा को जाम से मिलेगी मुक्ति! 135 करोड़ के ROB प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार, अधिकारियों ने फाइनल किया अलाइनमेंट
नवादा में 135 करोड़ की लागत से बनने वाले ROB का रास्ता साफ। अधिकारियों की टीम ने किया स्थल निरीक्षण और अलाइनमेंट चिह्नित। अब निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।
Nawada - नवादा शहर की लाइफलाइन माने जाने वाले प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) की दिशा में मंगलवार, 6 जनवरी को एक बड़ा कदम उठाया गया। बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BSRDCL) के जनरल मैनेजर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता और रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर ने नवादा अंचल अधिकारी दीपेश कुमार के साथ प्रस्तावित स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने तकनीकी बारीकियों को देखते हुए ब्रिज के अलाइनमेंट को चिह्नित किया।
135 करोड़ की योजना: जाम के झाम से मिलेगा छुटकारा
नवादा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर रोजाना लगने वाला भीषण जाम शहर की सबसे बड़ी समस्या है। करीब 135 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले इस ROB का शिलान्यास साल 2024 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया था। अधिकारियों के इस ताजा निरीक्षण के बाद अब संशोधित प्रस्ताव और भूमि अर्जन की प्रक्रिया में तेजी आएगी, जिससे निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद जग गई है।
हजारों की आबादी को मिलेगा सीधा लाभ
इस ओवरब्रिज के निर्माण से न केवल नवादा शहर के दो हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों की हजारों की आबादी को भी ट्रैफिक जाम से स्थायी राहत मिलेगी। व्यस्त घंटों में क्रॉसिंग बंद होने के कारण एम्बुलेंस और स्कूली बसों को होने वाली परेशानी अब बीते कल की बात हो जाएगी।
निरीक्षण टीम में प्रमुख उपस्थिति:
- जनरल मैनेजर, BSRDCL, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, नवादा, कार्यपालक अभियंता, BSRDCL, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर, रेलवे, अंचल अधिकारी (CO), दीपेश कुमार।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा