समाजसेवी मनोज चंद्रवंशी ने विधानसभा अध्यक्ष बनने पर प्रेम कुमार को दी बधाई, सदन के कुशल संचालन को सराहा

समाजसेवी मनोज चंद्रवंशी ने विधानसभा अध्यक्ष बनने पर प्रेम कु

Nawada - बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के सफल समापन के बाद नवादा के समाजसेवी मनोज चंद्रवंशी ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार को बधाई दी है। चंद्रवंशी ने कहा कि अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रेम कुमार द्वारा संचालित यह पहला सत्र अत्यंत अनुशासित, संतुलित और गरिमापूर्ण रहा।

उन्होंने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही का संचालन जिस सहजता, धैर्य और पारदर्शिता के साथ किया गया, वह जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश देता है। इससे लोकतांत्रिक परंपराएं और अधिक मजबूत हुई हैं।

चंद्रवंशी ने उम्मीद जताई कि आगामी सत्रों में भी अध्यक्ष इसी प्रकार सौहार्दपूर्ण वातावरण में विधायी कार्यों का संचालन करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का सर्वोच्च मंच है, और इसके सुचारू संचालन में अध्यक्ष की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।

प्रेम कुमार ने अपने पहले ही सत्र में यह साबित कर दिया है कि वे इस महत्वपूर्ण दायित्व को सफलतापूर्वक निभाने में पूरी तरह सक्षम हैं।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा