Bihar news - पांचू तालाब का होगा कायाकल्प, 3 करोड़ से बनेंगे शौचालय, लाइटिंग और वाकिंग वे, अक्टूबर से शुरू होगा काम

Bihar news - नवादा नगर परिषद क्षेत्र के पांचू तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जिसके लिए डीएम के आदेश पर तालाब का निरीक्षण किया गया।

Bihar news - पांचू तालाब का होगा कायाकल्प, 3 करोड़ से बनेंगे
पांचू तालाब का होगा सौंदर्यीकरण- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - नवादा नगर परिषद क्षेत्र के पांचू तालाब का सौंदर्यीकरण अक्टूबर माह से प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री समर योजना के तहत इस परियोजना पर 3 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

तालाब के चारों ओर कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इनमें शौचालय निर्माण, लाइटिंग व्यवस्था और बैठने की जगह प्रमुख हैं। लोगों के टहलने के लिए पैदल पथ का निर्माण किया जाएगा। तालाब की सुरक्षा के मद्देनजर 10 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी। तालाब की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बीच में फाउंटेन स्थापित किया जाएगा।

जिला अधिकारी के निर्देश पर बुधवार शाम को नवादा के जूनियर इंजीनियर प्रवीण कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी ने कुछ दिन पूर्व पांचू तालाब के सौंदर्यीकरण का आदेश दिया था। यह परियोजना हिसुआ के नागरिकों को व्यायाम और टहलने की बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट