Bihar News: अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़े हुए पूर्व मंत्री, सीएम नीतीश से की 5 करोड़ मुआवजे की मांग, जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar News: पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखे सवाल खड़े किए हैं। साथ ही सरकार ने पीड़ित परिजनों को 5 करोड़ रुपए की मुआवजा देने की मांग की है। इस घटना के बाद सियासत गरमाई हुई है।

पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री की बड़ी मांग - फोटो : reporter

बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार के खिलाफ सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही सीएम नीतीश से 5 करोड़ रुपए की मुआवजा देने की भी मांग की है। दरअसल, पूरा मामला नवादा का है। जहां अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो शिक्षकों की मौत हो गई। शिक्षकों की मौत के बाद से ही सियासी हलचल तेज है। इसी बीच पूर्व मंत्री ने भी इस मामले में बड़ा बयान दिया है। 

पूर्व मंत्री ने 5 करोड़ की मुआवजे की मांग 

पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद यादव ने इस घटना को गंभीर बताते हुए सरकार से मृतकों के परिजनों को 5 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने घटना को लेकर सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी तीखे सवाल उठाए हैं। बता दें कि, घटना 12 जनवरी को हिसुआ रोड पर हुई थी। जब तेज रफ्तार अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो शिक्षकों को कुचल दिया। हादसे में आलोक कुमार चंद्रवंशी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे शिक्षक कुंदन प्रभात ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सरकार पर उठाए गंभीर सवाल

वहीं इस मामले में जदयू विधायक विभा देवी के पति और पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव ने अपनी ही सरकार के सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए इस घटना को सुनियोजित हत्या करार दिया है। उन्होंने बालू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। इस दौरान जदयू एमएलसी अशोक यादव भी मौजूद थे।

अधिकारियों पर गंभीर आरोप 

पूर्व मंत्री सहित अन्य नेताओं ने अवैध बालू कारोबार को संरक्षण देने वाले वरिष्ठ अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन न तो दोषियों तक पहुंच सका है और न ही दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर का कोई सुराग मिला है। इस घटना से शिक्षकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। एक प्रभारी शिक्षक और एक बीपीएससी शिक्षक की मौत से पूरे शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। शिक्षक संगठनों ने भी दोषियों पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट