Bihar job - होमगार्ड भर्ती की तैयारी ,15 मई से 29,393 उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा, मेडिकल बोर्ड भी तैयार
Bihar job - नवादा में होमगार्ड बहाली के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। गुरुवार से अभ्यर्थियों की पीटी परीक्षा ली जाएगी। इस दौरान 29 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचेंगे।

Nawada - नवादा जिले में गृह रक्षक (होम गार्ड) पद पर पारदर्शी भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 मई से शुरू होगी। इसकी तैयारियों को लेकर आईटीआई नवादा में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने संयुक्त बैठक की।
गृह रक्षक पद के लिए कुल 29,393 आवेदन मिले हैं। सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बिहार गृह रक्षा वाहिनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। भर्ती प्रक्रिया की निगरानी के लिए अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद को वरीय नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।
परीक्षा में पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा देनी होगी। हर प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। सीना और ऊंचाई माप के लिए विशेष कर्मियों की तैनाती की जाएगी। चिकित्सकीय परीक्षण के लिए दो मेडिकल बोर्ड बनाए गए हैं। 15 मई से 12 जून तक रोज दो एम्बुलेंस मौके पर रहेंगी। यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी ट्रैफिक डीएसपी को दी गई है।
कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अखिलेश कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर-1 हुलास कुमार को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने कहा कि परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष होगी। किसी तरह की अनुचित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Report - aman sinha