LATEST NEWS

Bihar News: प्रधान सचिव पकंज कुमार एक्शन में, अधिकारियों को लगाई जबरदस्त फटकार, कहां है वर्कप्लान, मार्च के बाद हंगामा होगा तो क्या करोगे....

Bihar News: पीएचईडी प्रधान सचिव पंकज कुमार ने नवादा में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

 Principal Secretary Pankaj Kumar
Principal Secretary Pankaj Kumar in action- फोटो : social media

Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश विभिन्न जिलों में घुम रहे हैं और सभी को सौगात दे रहे हैं। सीएम नीतीश के साथ उनके प्रमुख अधिकारी भी प्रगति यात्रा के तहत सभी जिलों में घुम रहे हैं। बीते दिन सीएम नीतीश नवादा पहुंचे। नवादा में पीएचईडी प्रधान सचिव पंकज कुमार भी नवादा पहुंचे। उन्होंने नवादा में  अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता नवादा के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता नवादा के साथ साथ सारे पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने सभी अधिकारियों को फटकार भी लगाई। 

पदाधिकारियों को लगाया फटकार

पीएचईडी प्रधान सचिव पंकज कुमार ने नवादा में प्रगति यात्रा के बाद की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने जिले में चल रहे योजनाओं का जायजा लिया और अधिकारियों से उन योजनाओं को बारे में पूछताछ की। जिसमें अनियमितता पाई गई। जिसके बाद उन्होंने पदाधिकारी को फटकार लगाया। पदाधिकारियों को आदेश दिया कि वो जल्द से जल्द सभी रुके हुए कामों को पूरा करें। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि वर्क प्लान कहां है जब मार्च के बाद हंगामा शुरु हो जाएगा तब वो क्या करेंगे। 

प्रगति यात्रा के दौरान लेते हैं जायजा 

प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कहा कि, प्रगति यात्रा के दौरान वो जिस जिले में जाते हैं, वहां  समीक्षा बैठक करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने निर्देश दिया है कि जो योजनाएं लंबित हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। जो योजनाएं बंद पड़ी है उसे भी जल्द चालू किया जाए। विशेष रूप से जिन कार्यों की केवल छपाई हुई है लेकिन वे पूर्ण नहीं हुए, उन्हें जल्द समाप्त कर संचालित किया जाए।

गर्मी को देखते हुए तैयारी शुरु

प्रधान सचिव ने कहा कि, गर्मी को ध्यान में रखते हुए भी सभी तैयारियां की जा रही हैं। विशेष रूप से सभी चापाकलों की मरम्मत कराई जा रही है। अकबरपुर जैसे इलाकों में, जहां बाद में पानी की समस्या होती है, वहां अभियान चलाकर चापाकलों की मरम्मत कराई जा रही है। इसके अलावा, रजौली में मल्टी विलेज स्कीम की स्थिति का जायजा लिया गया। वहां के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कई स्थानों पर पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, ताकि समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो सके।

Editor's Picks