LATEST NEWS

Bihar News: नवादा में तेज रफ्तार बस ने ई-रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर, कई लोग जख्मी, मौके पर मचा हड़कंप

Bihar News: नवादा में तेज रफ्तार बस ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में कई लोग जख्मी हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

सड़क हादसा
road accident in nawada- फोटो : Reporter

Bihar News: नवादा से बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है। जहां तेज रफ्तार बस ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी है। जहां ई-रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं इस हादसे में एक युवक घायल हो गए हैं और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं ई-रिक्शा चालक की हालत काफी गंभीर है। मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के भीड़-भरे इलाके संकट मोचन के पास का है। जहां बस ने खड़े ई-रिक्शा में पीछे से जोरदार टक्कर मारा है।

ई-रिक्शा चालक बुरी तरह जख्मी

इस हादसे में ई-रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बस को पकड़ लिया है और पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना के बाद नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमारी मौके पर पहुंचकर बस चालक पर एफआईआर दर्ज कर दिया है। जख्मी की पहचान रामनगर मोहल्ले के रहने वाले सुरेश कुमार के रूप में की गई है। यह घटना नवादा में हुई है, जहां एक बस ने एक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी थी, जिसमें एक लोग घायल हो गए है।

मचा  हड़कंप 

बताया जाता है कि संकट मोचन मंदिर के पास सुरेश कुमार ई-रिक्शा लगाकर साइड में खड़े थे तभी नवादा से बिहार जाने वाली वीडियो कोच एक बस तेज रफ्तार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण ही घटना घटी है। जहां सुरेश कुमार की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है। यह हादसा इतना जोरदार था कि ई-रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। नवादा से बिहार जाने वाली जितनी भी गाड़ियाँ हैं, शहर में इतनी तेज रफ्तार में निकलती है कि आम लोग भी गाड़ी की रफ्तार देखकर डर जाते हैं। 

लोगों ने खदेड़ कर बस चालक को पकड़ा

समय पर पहुँचने की होड़ में कई बार गाड़ी चालक किसी भी घटना को अंजाम देकर गाड़ी लेकर फरार हो जाते हैं। लेकिन इस बार जैसे ही घटना घटी, स्थानीय लोगों ने बस को काफी दूर तक खदेड़ा और फिर बस को पकड़ लिया। चालक और बस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने स्पष्ट किया है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी जो शहर में तेज चलने वाले गाड़ी वाले हैं और लापरवाही से वाहन चलाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बक्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, बस को जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जख्मी का इलाज सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks