Bihar News: बिहार में नाबालिग चालक पकड़ाएं तो अभिभावकों पर होगी कार्रवाई ! DTO ने दो दर्जन से अधिक गाड़ियों को किया जब्त, दी कड़ी चेतावनी

DTO
DTO की सख्त चेतावनी - फोटो : reporter

बिहार के नवादा जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) नवीन कुमार पांडे ने अचानक सड़क पर उतरकर व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें दो दर्जन से अधिक वाहनों को पकड़ा गया। DTO नवीन कुमार पांडे ने बताया कि जिले में स्टंटबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। 

दो दर्जन वाहन जब्त 

उन्होंने गलत तरीके से वाहन चलाने वाले युवाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अब नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ किसी भी सूरत में कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर भी विशेष नजर रखी गई। ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी ढोने के मामले सामने आए, जिनके खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

नाबालिगों पर नकेल कसने की तैयारी 

यह विशेष अभियान जिलाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य नाबालिग चालकों पर रोक लगाना, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करना और चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट के उपयोग को सुनिश्चित करना है। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर चालान और अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।

अभिभावकों पर होगी कार्रवाई 

जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें, क्योंकि इससे न केवल उनकी बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। चेतावनी दी गई है कि नाबालिग चालक पकड़े जाने पर उनके अभिभावकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट