नवादा के जंगलों में बाघ! जिले के डीएम ने सब बता दिया, वन विभाग ने बताई सच्चाई
Nawada - नवादा में डीएम रवि प्रकाश के द्वारा X के माध्यम से द्वारा रजौली के क्षेत्र में बाघ की खबर पर बताया गया है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई टाइगर नहीं देखा गया है।
वन विभाग के द्वारा इसकी पुष्टि की गई है। डीएम रवि प्रकाश ने X पर लिखा है कि वन विभाग को किसी बाघ की मौजूदगी का कोई पक्का सबूत नहीं मिला है - न तो पंजों के निशान से और न ही किसी और तरह से। उनका मानना है कि यह शायद कोई लकड़बग्घा या बड़ा रीसस बंदर था। मिला हुआ मलका सैंपल कन्फर्मेशन के लिए भेजा गया है। हालांकि, जंगल बहुत खूबसूरत है!

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुई थी तो इस खबर को न्यूज़ फॉर नेशन ने भी दिखाया था। लेकिन नवादा डीएम ने इस खबर पर साफ तौर पर बता दिया है कि किसी भी प्रकार का कोई भी बाग कि अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा