पश्चिम बंगाल निवासी युवक का नवादा में मिला फांसी पर झूलता शव, मौत के पीछे हैरान करने वाली वजह
एक हैरान करने वाले मामले में बिहार के नवादा में पिछले दस वर्ष से रह रहे पश्चिम बंगाल मूल के एक शख्स का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला है. इसे आत्म हत्या का मामला बताया जा रहा है.

Bihar News: बिहार में रहकर काम कर रहे पश्चिम बंगाल मूल के एक युवक ने नवादा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले अब्दुल करीन खान ने यहां आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पिछले 10 वर्षों से नवादा के गोंदपुर मोहल्ले में रहकर फेरी का काम करता था।
फांसी लगाने की यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। सुबह 4 बजे अब्दुल अपने कमरे से निकला। बाद में उसका शव बिशनपुर गांव के एक आम के पेड़ पर लटका मिला। उसके रूम पर रहने वाले दोस्त ने बताया कि अब्दुल की पत्नी से अक्सर फोन पर विवाद होता था।
पत्नी कभी पैसों को लेकर तो कभी छोटी-छोटी बातों पर उसे प्रताड़ित करती थी। शुक्रवार को भी फोन पर पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से उसका विवाद हुआ था। इस तनाव के चलते वह पिछले कुछ समय से परेशान चल रहा था।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब्दुल मेहनती व्यक्ति था और अपना काम ईमानदारी से करता था।
अमन की रिपोर्ट