Bihar Crime - सीएम नीतीश की सुरक्षा में तैनात SI के घर चोरी, तीन साल में दूसरी बार चोरों ने बनाया निशाना
Bihar Crime - cm नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात एसआई का अपना घर ही सुरक्षित नहीं है। चोरों ने दूसरी बार उनके घर में चोरी कर ली है।

Nawada - बिहार के नवादा जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर के घर चोरी की वारदात हुई है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओढ़नपुर गांव में सब इंस्पेक्टर आनंदी प्रसाद सिंह के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया।
थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।
आनंदी प्रसाद सिंह अपने घर पर नहीं रहते हैं। उनके घर में ताला लगा हुआ था। इससे पहले भी करीब 3 साल पहले उनके बंद मकान में चोरी हुई थी। पिछली चोरी 9 जुलाई 2023 को हुई थी। उस समय चोरों ने लगभग 2 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया था।
पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। एक पुलिस अधिकारी के घर को ही निशाना बनाने से स्थानीय पुलिस के सामने चुनौती खड़ी हो गई है।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा