ट्रैक्टर चालक पर जानलेवा हमला, तीन बदमाशों ने चाकू घोंपकर किया गंभीर रूप से घायल

ट्रैक्टर चालक पर जानलेवा हमला, तीन बदमाशों ने चाकू घोंपकर कि

Nawada : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। राजगीर रोड स्थित फैमिली मेगा मार्ट के समीप हुई इस वारदात में तीन हमलावरों ने एक ट्रैक्टर चालक को रोककर पहले ईंट-पत्थर से उसका सिर फोड़ दिया और फिर पेट में चाकू घोंपकर उसे मरणासन्न कर दिया।

क्या है पूरा मामला? 

घायल युवक की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के नसरपुर फुलवरिया गांव निवासी बंगाली यादव के 30 वर्षीय पुत्र केदार यादव के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम केदार यादव नरहट रोड से अपना ट्रैक्टर लेकर गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह शहर के राजगीर रोड स्थित फैमिली मेगा मार्ट के पास पहुंचे, एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उनके ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रोक लिया।

सरेराह की वारदात 

प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित पक्ष के अनुसार, ट्रैक्टर रुकते ही हमलावरों ने केदार यादव को नीचे खींच लिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर ईंट-पत्थर से उनके सिर पर वार किया और पेट में चाकू मार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद, स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने से पहले ही तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

आरोपियों की हुई पहचान 

हमलावरों की पहचान पीड़ित के गांव नसरपुर फुलवरिया के ही निवासी रामाशीष यादव, टेनी यादव और योगिंद्र यादव के रूप में की गई है। इस हमले के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। वहीं गंभीर रूप से घायल केदार यादव को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

हिसुआ थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी मिली है और टीम छानबीन में जुट गई है। उन्होंने कहा, "पीड़ित पक्ष के आवेदन और बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

रिपोर्ट -  अमन सिन्हा