Bihar Crime - इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर डकैती का प्रयास फायरिंग करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

Bihar Crime - इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर डकैती का प्रयास  फायरिंग

Nawada - नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर डकैती का प्रयास करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 25 जुलाई को हिसुआ के दरबार चौक स्थित इलेक्ट्रिक दुकान में अज्ञात अपराधियों ने डकैती का प्रयास किया था और फायरिंग भी की थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए हिसुआ थाने में एफआईआर दर्ज की गई। सदर एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया और दो अभियुक्तों को जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अभिषेक कुमार उर्फ विशाल कुमार (22 वर्ष) और आयुष कुमार उर्फ राजीव रंजन के रूप में हुई है। अभिषेक कुमार जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नवगढ़ गांव का रहने वाला है। वहीं आयुष कुमार जहानाबाद के शकूराबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का निवासी है।

पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्तों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। इनका मकसद दुकान में डकैती करना था। पुलिस को संदेह है कि इस घटना में किसी स्थानीय व्यक्ति का भी हाथ हो सकता है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और अन्य संभावित अपराधियों की तलाश जारी है। फिलहाल दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।

Report - aman sinha