Bihar News: नवादा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, ऐसे देते थे घटना को अंजाम
Bihar News: बिहार के नवादा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राहकों के डाटा को गलत उपयोग कर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
Bihar News: बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज थाना पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में अपराधियों के पास से तीन एंड्रॉयड मोबाइल और 11 पन्नों की एक डाटाशीट बरामद हुई है। थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक, नवादा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकरीबरावां के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।
दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
इस टीम में वारसलीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे। गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम चैनपुरा स्थित राइस मिल के पास छापेमारी की। इस दौरान दो साइबर अपराधियों को मौके से पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि ये अपराधी बजाज फाइनेंस कंपनियों के नाम पर ग्राहकों को लोन देने का झांसा देते थे।
ग्राहकों के डाटा का करते थे गल इस्तेमाल
अपराधी ग्राहकों के मोबाइल नंबर, नाम और पते सहित विस्तृत कस्टमर डाटा का उपयोग कर लोगों से संपर्क करते थे और ठगी करते थे। इस संबंध में वारसलीगंज थाना कांड संख्या 602/25, दिनांक 21.11.25, धारा 303(2)/318(2)/318(4)/336(2)/338/340(2)/61(2) भारतीय न्याय संहिता एवं 66/66बी/66सी/66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
तीन एंड्रॉयड मोबाइल बरामद
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान फुलटुन कुमार (उम्र 30 वर्ष, पिता राजेंद्र रविदास, निवासी विजय नगर मुशहरी, थाना वारसलीगंज, जिला नवादा) और रोहित कुमार (उम्र करीब 19 वर्ष, पिता शंकर रविदास, निवासी विजय नगर मुशहरी, थाना वारसलीगंज, जिला नवादा) के रूप में हुई है। बरामद सामानों में तीन एंड्रॉयड मोबाइल (जिनमें दो जियो मोबाइल हैं) और 11 पन्नों की एक डाटाशीट शामिल है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट