Dowry murder - शादी के दो महीने बाद नवविवाहिता दहेज के फंदे पर झूली, पति को चाहिए था बुलेट, सास ससुर को नगदी
Dowry murder - शादी के बाद पति को दहेज में बुलेट चाहिए था, वहीं सास ससुर को कैश रुपए चाहिए थे। नहीं मिला तो नवविवाहिता की हत्या कर दी।

Nawada - नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के धनमा गांव में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। मृतका की पहचान अकबरपुर प्रखंड के रूनीपुर गांव निवासी सुबोध ठाकुर की 20 वर्षीय पुत्री राखी कुमारी के रूप में हुई है।
11 मई को हुई थी शादी
राखी का विवाह 11 मई 2025 को हिंदू रीति-रिवाज से हिसुआ प्रखंड के धनमा गांव निवासी सुमन शर्मा के पुत्र रोहित शर्मा से हुआ था। मृतका के भाई प्रिंस कुमार के अनुसार, शादी के कुछ दिन बाद से ही राखी को प्रताड़ित किया जाने लगा था।
बुलेट और तीन लाख की डिमांड
परिवार का आरोप है कि ससुराल वालों ने फ्रिज, 3 लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल जैसे दहेज की मांग की थी। गुरुवार को प्रिंस कुमार को सूचना मिली कि उनकी बहन की हत्या कर दी गई है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई। मृतका के गले पर निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका बढ़ गई है। परिवार का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने राखी की हत्या कर दी।
हिसुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Report - aman sinha