Bihar News : महिलाओं को हथियार के बल पर धमकी देने का वीडियो हुआ वायरल, आरोपी युवक की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar News : नवादा में हथियार के बल पर महिलाओं को धमकी देने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है........पढ़िए आगे

Bihar News : महिलाओं को हथियार के बल पर धमकी देने का वीडियो
महिलाओं को धमकी - फोटो : AMAN

NAWADA : बिहार के नवादा जिले में एक युवक का हथियार लहराते हुए धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में युवक देशी कट्टा लेकर महिलाओं को धमकाता दिख रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है। युवक की पहचान काशीचक थाना क्षेत्र के खखरी गांव निवासी रामानुज सिंह के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद से अंकित गांव छोड़कर फरार हो गया है।

वायरल वीडियो में अंकित हाथ में देशी कट्टा लिए कुछ महिलाओं के साथ बहस करता दिख रहा है। इस दौरान वह महिलाओं को डराने की कोशिश कर रहा था। यह पूरी घटना किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर ली। बताया जा रहा है कि यह विवाद खेत में लगी अरहर की फसल और रास्ते को लेकर था। इसी कहासुनी के दौरान युवक ने महिलाओं को डराने के लिए हथियार निकाला।

हालांकि, वीडियो में महिलाएं युवक के हथियार से नहीं डरीं और सख्ती से पेश आईं। एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "हम अभी भी उस खेत के पास जा सकते हैं, अगर तुममें हिम्मत है तो चलकर दिखाओ।" यह सुनकर युवक धीरे-धीरे पीछे हट जाता है। 

काशीचक थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने रविवार को बताया कि उन्हें वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की है। उन्होंने कहा कि युवक जल्द ही हथियार के साथ पकड़ा जाएगा और पुलिस अपनी अनुसंधान में जुटी हुई है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट