नवादा से बाहर सांसद निधि फंड खर्च के आरोपों से घिरे सांसद विवेक ठाकुर ने कांग्रेस को घेरा, समझ लें नियम-कानून

विवेक ठाकुर ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक सांसद प्रतिवर्ष 15 लाख रुपये तक का काम देश में कहीं भी करवा सकता है। यह प्रावधान के तहत ही किया जाता है।

Vivek Thakur
Vivek Thakur- फोटो : news4nation

Vivek Thakur  : नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरसी चौधरी ने भाजपा सांसदों की एक सूची जारी कर उन पर अपनी सांसद निधि (MPLADS) का पैसा अपने क्षेत्र से बाहर अन्य राज्यों में खर्च करने का आरोप लगाया था। इस सूची में सांसद विवेक ठाकुर का नाम भी शामिल था।


विवेक ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को सांसद निधि के नियमों की जानकारी नहीं है। उन्होंने इसे 'दीर्घ धार्मिक की राजनीति' बताया। ठाकुर ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक सांसद प्रतिवर्ष 15 लाख रुपये तक का काम देश में कहीं भी करवा सकता है। आपदा के समय भी सभी सांसदों का एक अंश उसमें जाता है, और यह प्रावधान के तहत ही किया गया है।


उन्होंने बताया कि उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपये दिए गए हैं। राज्यसभा सदस्य रहते हुए भी उन्होंने एक बड़े गौशाला का निर्माण कराया था। ठाकुर ने कहा कि यह फंड एक ऐसे परिवार के संस्थान को दिया गया है जो सुल्तानपुर से आजादी के बाद सूत लेने के लिए गुजरात गया था।


उन्होंने आगे बताया कि यह परिवार गांधी यात्रा में सबसे बड़ा प्रशिक्षित संस्थान चलाता है और शिक्षा के क्षेत्र में संकल्पित होकर काम करता है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। सांसद ठाकुर ने राजस्थान कांग्रेस के नेता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें बिहार की चिंता हो रही है, लेकिन इन नेताओं को सांसद निधि के प्रावधानों का अध्ययन करना चाहिए।


नवादा से अमन की रिपोर्ट