Bihar news - बिहार के कई जिलों में अलविदा जुमे की नमाज के साथ नमाजियों ने काला बिल्ला लगाकर किया वक्फ बिल संशोधन का विरोध

Bihar news - बिहार के कई जिलों में अलविदा जुमे की नमाज के सा
गया में काला बिल्ला लगाए दिखे नमाजी- फोटो : मनोज कुमार और अमन सिन्हा

Gaya/nawada -बिहार के विभिन्न जिलों में आज मुस्लिम धर्म के लोगों ने जुमे की अलविदा नमाज अता किया। इस दौरान नमाजियों ने बांह पर काला बिल्ला लगाकर वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का विरोध किया और सरकार से बिल को वापस लेने की मांग की।

गया में काला बिल्ला लगाकर किया विरोध

रमजान के आखिरी जुमे की आखिरी नमाज पर मुस्लिम भाइयों ने केंद्र सरकार द्वारा पारित बिल को लेकर काला बिला लगाकर नमाज अदा किया और उसे वापस लेने के लिए सरकार से गुहार लगाई। इस मौके पर पीस एसोसिएशन के अध्यक्ष इकबाल हुसैन ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में हमारे मुसलमान भाइयों द्वारा काला बिल्ला लगाकर केंद्र सरकार का विरोध किया जा रहा है। हमारी मुख्य मांग है कि केंद्र सरकार पुण: इस बिल को वापस ले क्योंकि मुसलमान के लिए लाया गया। बिल बिना मुसलमान भाइयों के सलाह मशवरा के क्यों पास किया गया है। जब तक बिल वापस नहीं लिया जाएगा। तब तक हम लोग केंद्र सरकार के विरोध में आंदोलन जारी रखेंगे 

वहीं मुस्लिम समुदाय के चुन्नू खान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लवनि भर धान में भुईयां बौरान।उनका चुनाव हमारे क्षेत्र से लड़ना है चुनाव में समझा देंगे। उनकी अपनी औकात पता चल जाएगी।

नवादा में काला बिल्ला लगाकर नमाजियों ने किया वक्फ बिल का विरोध।

NIHER

नवादा में भी वक्फ बिल का विरोध

नवादा में भी अलविदा जुमे के मौके पर मुस्लिम समुदाय ने नए वक्फ बिल का विरोध किया। शहर के अंसार नगर और हिसुआ के पांचू मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने काला बिल्ला लगाकर नमाज अदा की। जामा मस्जिद के इमाम ने कहा कि सरकार वक्फ की जमीनों के संबंध में जो नया बिल ला रही है, वह स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने इस कानून को मजहबी और देश विरोधी बताया। 

Nsmch

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आदेश के बाद यह विरोध प्रदर्शन किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। उनकी मांग है कि इस नए कानून को वापस लिया जाए और पुराने कानून को यथावत रखा जाए। इमाम ने चेतावनी दी कि अगर सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है, तो आंदोलन जारी रहेगा।

गया से मनोज और नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Editor's Picks