Bihar News: बिहार में फिल्मी स्टाइल में मर्डर, जन्मदिन मनाने घर गए युवक की निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Bihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव बढ़ते जा रहा है। एक के बाद एक बेखौफ अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। नवादा में जन्मदिन मनाने गए युवक की अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी है।

हत्या
फिल्मी स्टाइल में हत्या- फोटो : reporter

Bihar News: बिहार में एक तरफ जहां नए गृह मंत्री सुसाशन की राज्य स्थापित करने के लिए कई आदेश जारी कर रहे हैं और एक के बाद एक निर्देश दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बेखौफ अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला नवादा की है। जहां युवक की पीट-पीटकर और चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई है। पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के गोनावां स्थित मजार के पास का है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान रामनगर मोहल्ले के 26 वर्षीय प्रशांत कुमार उर्फ विपुल सिंह के रूप में हुई है।

जन्मदिन मनाने गया था नवादा 

जानकारी के अनुसार, प्रशांत कुमार पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह शुक्रवार को अपने दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने और अपना जन्मदिन मनाने नवादा आया था। उसके दोस्त रोशन कुमार ने बताया कि अपराधियों ने उसे मजार के पास घेर लिया और बेरहमी से मारपीट करने के बाद चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। इस निर्मम हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। 

इलाके में मची अफरा-तफरी 

घटना को देखकर स्थानीय दुकानदार अपनी दुकानें खुली छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर एसपी, डीएसपी एलेश कुमार, थाना प्रभारी अविनाश कुमार सहित 50 पुलिसकर्मियों का दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने अपराधियों के ठिकानों पर आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन कोई भी अपराधी हाथ नहीं लगा। अपराधी वारदात के बाद दूसरे इलाके में फरार हो गए। प्रशांत अपने घर का सबसे बड़ा पुत्र था। उसके पिता जयपुर में निजी काम करते हैं। घटना के बाद घर में उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशांत रविवार को पटना लौटने वाला था, लेकिन उससे पहले ही देर शाम उसकी हत्या कर दी गई।

नवादा में बढ़ा युवा अपराधियों का आतंक 

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस इलाके में 25 से 30 साल के अपराधियों का आतंक काफी बढ़ गया है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है और पुलिस को गुप्त सूचना के माध्यम से कुछ अपराधियों की मिली है। जिनके घर पर छापामारी की जा रही है कुछ अपराधी अभी एक हफ्ता पहले ही जेल से निकले हैं। उनके घर पर भी छापामारी की गई है। जेल से निकलने के बाद अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। बेखौफ होकर युवक की कत्ल कर दिया गया है। कनपटी के पास चाकू की निशान देखने को मिला है। इस घटना के बाद घटनास्थल पर डीएसपी हुलास कुमार ने पत्रकारों को बताया कि चाकू मार कर हत्या की गई है। हत्या की वजह पुलिस कंगाल रही है। पुलिस के द्वारा कई स्थानों पर छापामारी भी की जा रही है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट