Bihar News: बिहार की 10 लाख छात्राओं के खाते में इस दिन आएगी प्रोत्साहन राशि, सीएम नीतीश की सौगात, आवेदन की अंतिम तिथि तय

Bihar News: स्नातक उत्तीर्ण और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं की खाते में जल्द ही पैसे आएंगे। जानकारी अनुसार इस माह के अंत तक करीब 10 लाख छात्राओं के खाते में प्रोत्साहन राशि जाएगी।

सीएम नीतीश
प्रोत्साहन राशि मिलने का रास्ता साफ- फोटो : social media

Bihar News:  बिहार की लगभग 10 लाख इंटरमीडिएट और स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया है। करीब आठ माह की देरी के बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने छात्राओं के आधार कार्ड की जांच की अनुमति दे दी है। अब संभावना है कि इस माह के अंत तक आधार सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर छात्राओं के बैंक खातों में राशि भेज दी जाएगी।

महीने के अंत तक खाते में आएंगे पैसे 

इस साल की शुरुआत में UIDAI ने आधार जांच की अनुमति रोक दी थी। इसके बाद राज्य सरकार ने गजट प्रकाशित कराने सहित सभी औपचारिकताएं पूरी कर केंद्र सरकार को आवेदन दिया था। प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब हरी झंडी मिल गई है।

आवेदन की स्थिति

स्नातक उत्तीर्ण कुल 5.65 लाख में से लगभग 4.50 लाख छात्राओं ने आवेदन किया है। वहीं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कुल 5.55 लाख में से 4.43 लाख छात्राओं ने आवेदन किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित की गई है।

राशि का प्रावधान

स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 50,000 रुपये और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं को 25,000 रुपये दिए जाएंगे। 

कब हुई थी योजना की शुरुआत 

यह प्रोत्साहन योजना अप्रैल 2018 में शुरू की गई थी। शुरुआती दौर में स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 25,000 रुपये और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राओं को 10,000 रुपये दिए जाते थे। एक अप्रैल 2021 से राशि में बढ़ोतरी की गई और अब तक लगभग 3.75 लाख स्नातक छात्राओं को इसका लाभ मिल चुका है।