बेटा तो मांगने पर दो रुपया नहीं देता है ... सीएम नीतीश को देखते ही वृद्ध महिला ने बताई आपबीती, मुख्यमंत्री ने जारी किया 1263 करोड़
सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹400 से बढ़कर ₹1100 कर दिया है. इसके तहत प्रत्येक महीने की 10 तारीख को लाभुकों को बैंक खाते में 1100 रुपए भेजे जाते हैं.

Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को जब एक महिला की आपबीती सुनी तो वे भी हैरान रह गए कि समाज में किस स्तर पर लोग अपने माता-पिता को दो रुपए के लिए भी मोहताज कर देते है. नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत एक करोड़ 13 लाख लोगों के खाते में 1263 करोड़ 95 लख रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया. इस दौरान उन्होंने कई लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी आपबीती सुनी कि कैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाया है. इसी दौरान चिंतामणि देवी नामक महिला ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि 'बेटा से दो रुपया मांगने पर तो देता ही नहीं है, मगर नीतीश कुमार दिए, इसके लिए उनको धन्यवाद'.
गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹400 से बढ़कर ₹1100 कर दिया है. इसके तहत प्रत्येक महीने की 10 तारीख को लाभुकों को बैंक खाते में 1100 रुपए भेजे जाते हैं. सितंबर महीने में भी 10 तारीख होते ही सीएम नीतीश ने पेंशन राशि एक करोड़ 13 लाख लोगों के खाते में भेजी जिसके तहत 1263 करोड़ 95 लख रुपए डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया गया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और विभाग के मंत्री मदन सहनी मौजूद रहे.
सीएम नीतीश ने मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना, लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार निशस्ता पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्ध जन पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले सभी एक करोड़ 13 लाख लोगों को राशि भेजी. इस दौरान कई लाभुकों के वीडियो भी जारी किये गए जिन्होंने बताया कि कैसे पेंशन राशि के 1100 रुपए हो जाने से उनेक जीवन में कई प्रकार की सुहूलियत आई है.