Bihar Free Bijli: क्या आपका भी बकाया बिल है? 1 अगस्त से बढ़ेंगी मुश्किलें, जानें ब्याज और फ्री बिजली का पूरा हिसाब
Bihar Free Bijli: 1 अगस्त 2025 से, बिहार के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को पहले 125 इकाइयों (यूनिट) बिजली की खपत पर मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा, लेकिन जिन पर पुराना बकाया बाकी है उनकी मुश्कील बढ़ सकती है...

Bihar Free Bijli:बिहार सरकार ने राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है। इस योजना को लेकर उपभोक्ताओं में उत्साह का माहौल है। वहीं, बिजली विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी शिविर लगाकर लोगों को इस योजना की जानकारी दे रहे हैं और उन्हें जागरूक कर रहे हैं।
बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार का ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन किए बिना मिलेगा। यह सुविधा जुलाई माह के विद्युत विपत्र के बाद स्वतः लागू हो जाएगी। यानी अगस्त से उपभोक्ताओं को उनके बिल में सीधे इसका लाभ मिलेगा।
अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन उपभोक्ताओं के मीटर ख़राब हैं, वे तुरंत इसकी सूचना देकर मीटर बदलवा लें, ताकि रीडिंग के दौरान कोई समस्या न हो। साथ ही जिन उपभोक्ताओं के ऊपर पुराना बकाया बिल है, वे जल्द ही उसका भुगतान कर दें। यदि बकाया राशि साफ नहीं की गई तो मुफ्त 125 यूनिट बिजली की खपत के बाद आने वाले अतिरिक्त बिल में बकाया राशि पर डेढ़ प्रतिशत ब्याज जोड़कर उपभोक्ता को भुगतान करना होगा।
बिलिंग अवधि के आधार पर मुफ़्त इकाइयों की सीमा निर्धारित होती है:
30‑दिवसीय अवधि → 125 यूनिट मुफ्त
40‑दिवसीय अवधि → 167 यूनिट (125 × 40/30), इत्यादि
प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा और उन्हें 25 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी
बिजली विभाग के एक पदाधिकारी ने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता का जुलाई महीने में 150 यूनिट बिजली खर्च होता है, तो उसे केवल 25 यूनिट का ही भुगतान करना होगा, बाकी 125 यूनिट मुफ्त हो जाएगा। इस तरह उपभोक्ताओं को बिजली खर्च में बड़ी राहत मिलेगी।
योजना को सफल बनाने के लिए शिविरों के माध्यम से उपभोक्ताओं को इसकी विस्तृत जानकारी दी जा रही है। विभाग का कहना है कि इस योजना से घरेलू उपभोक्ताओं को सीधी आर्थिक बचत होगी और ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को समान रूप से इसका लाभ मिलेगा।