Bihar Crime - स्कूली छात्रा का अपहरण कर दो मंजिला पर ले जाकर गैंग रेप, गिरफ्तार तीन आरोपियों में दो नाबालिग
Bihar Crime - स्कूली छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Motihari - मोतीहारी में नाबालिग छात्रा से तीन युवकों ने किया गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया, वहीं गैंग रेप के बाद तीनों ने सोशल मीडिया पर रेप का वीडियो वायरल कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने घोड़ासहन थाना में तीनों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार में दो नाबालिग बताये जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई में जुटी है।
घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। घोड़ासहन थाना क्षेत्र के एक नाबालिक पीड़िता के द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया कि उसके साथ दिनांक-12.07.25 को 01 सन्नी सिंह, पे० मोहन सिंह, 02 राहुल कुमार, पे० घर्मेन्द्र सिंह दोनों का सा-भंगाहा थाना-झरोखर, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी 03 संतोष कुमार, पे०-बिगु जायसवाल, सा घोडासहन, थाना- घोड़ासहन, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के द्वारा पीड़िता को ठठेरा टोली घोडासहन बाजार स्थित संतोष कुमार के नवनिर्मित दो मंजिला में ले जाकर समूहिक दुष्कर्म किया।
घटना का वीडियो बनाया तथा धमकी दिया कि किसी को बोली तो जान से मार देंगे, अभियुक्तो के द्वारा जब पीड़िता के पिता के मोबाइल नम्बर पर उक्त वीडियो भेजा गया। तब यह हिम्मत कर के अपने माता-पिता के साथ मुकदमा दर्ज करायी।
घोडासहन थाना द्वारा कांड संख्या 248/25 दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद किशोर को निरूद्ध किया गया एवं बालिक अभियुक्त सन्नी सिंह, पे० मोहन सिंह, सा-भंगाहा, थाना-झरोखर, जिला-पूर्वी को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रतर करवाई में जुटी है।
Report - himanshu mishra