Road Accident In Bihar: पटना के दो अलग अलग स्थानों पर सड़क हादसे में 2 की मौत, मचा कोहराम
Road Accident In Bihar: पटना में दो अलग अलग स्थानों पर सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कप मच गया।

Road Accident In Bihar: राजधानी पटना सहित देशभर में सड़क हादसों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सड़क हादसे में आए दिन लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे बाढ़ का है। जहां दो अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्मटम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
सड़क हादसे में युवक की मौत
पहला मामला बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना क्षेत्र के एकडंगा के पास की है। जहां सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई है। मृतक की पहचान प्रसादी मोची के रूप में की गई है। यह घटना उस समय हुई जब बुजुर्ग व्यक्ति एक तिलक समारोह में भोज खाकर अपने गांव एकडंगा लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
आक्रोशित ग्रामीणों का बवाल
वहीं बाइक सवार के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हो गए। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी मांग थी कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और दोषी बाइक सवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सड़क जाम की वजह से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई और लंबा जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलने पर बेलछी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले ग्रामीणों और परिजनों को शांत करवा कर उचित कार्रवाई का भरोसा दे जाम समाप्त करवाया।
बारात जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
दूसरा मामला बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना के धनुकी मोड़ के पास का है। जहां हाइवा ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे एक की मौत हो गई वही दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसकी अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया। डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम गोरे लाल साहू बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि दोनों एक शादी में बारात जाने के लिए घर से निकले थे रास्ते में ये दुर्घटना हो गया। मृतक भदौर थाना के खजुरार के रहने वाले है।