Bihar News : आईपीआरडी बिहार के नए निदेशक बने 2017 बैच के आईएएस अनिल कुमार, अधिकारियों और कर्मियों ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत

Bihar News : आईपीआरडी बिहार के नए निदेशक बने 2017 बैच के आईए

PATNA : सोमवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग(आईपीआरडी), पटना के नए निदेशक के रूप में 2017 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल कुमार ने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान विभाग के विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उनका विभाग में स्वागत किया। पदभार संभालने के तुरंत बाद निदेशक अनिल कुमार ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर कामकाज की जानकारी ली और सभी शाखाओं का निरिक्षण भी किया। 

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाना रहेगी। खासकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों और गांवों में रहने वाले लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए विभाग हरसंभव प्रयास करेगा। 

कुमार ने आगे कहा कि सरकार की योजनाएं चाहे महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि या गरीबी उन्मूलन से जुड़ी हों, इनकी सही जानकारी आम जनता तक पहुंचना जरूरी है। विभाग डिजिटल मीडिया, पारंपरिक माध्यमों और जमीनी स्तर के अभियानों के जरिए इसे सुनिश्चित करेगा ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। 

इस दौरान विभाग के अपर सचिव राजीव कुमार सिंह, संयुक्त सचिव विधुभूषण चौधरी, संयुक्त निदेशक रवि भूषण सहाय और विशेष कार्य पदाधिकारी कुमारिल सत्यानंद सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि आईएएस अनिल कुमार इससे पहले अररिया जिले के जिलाधिकारी रह चुके हैं।