Bihar assembly election - एनडीए के 243 कैंडिडेट, जिनके कंधों पर है नीतीश सरकार की वापसी की जिम्मेदारी, किन्हें कहां से मिला टिकट, देखें पूरी लिस्ट

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के लिए थोड़ी नाराजगी और मान मनौव्वल के बाद आखिरकार एनडीए की सभी पांचों घटक दलों ने अपने कैंडिडेट उतार दिए हैं। इसके साथ ही अब बिहार चुनाव में फिर से वापसी के लिए अपने 243 कैंडिडेट के साथ अपनी कमर कस ली है। भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है।
इस बार के विधानसभा चुनाव में एनडीए में चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा भी है। जिसके भाजपा और जदयू की सीटें कम हो गई हैं। जिसमें भाजपा और जदयू ने 101-101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास ने 29, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 6-6 कैंडिडेट उतारे हैं। वहीं आज से एनडीए का चुनाव प्रचार भी आरंभ हो गया है। सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी प्रचार अभियान की शुरूआत की।
भाजपा के 101 उम्मीदवार
जदयू की कैंडिडेट की लिस्ट
जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के टिकट
उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कैंडिडेट