Bihar Police: पटना के लगभग 300 कुख्यातों की जब्त होगी संपत्ति, ADG लॉ एंड ऑर्डर का सख्त आदेश, अफवाह फैला तो खैर नहीं...

Bihar Police: बिहार में अपराधियों को बोलबाला है, ऐसे में पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगाकार कोशशि कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि राज्य के 300 से अधिक कुख्यातों की भूमि जब्त होगी।

बिहार पुलिस
300 अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त - फोटो : social media

Bihar Police:  बिहार पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को हालिया आपराधिक कार्रवाइयों और आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों की जानकारी दी। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद ने बताया कि राज्य में अपराध से संपत्ति अर्जित करने वाले 1300 अपराधियों की पहचान की गई है। इनमें से 280 मामलों में न्यायालय में प्रस्ताव भेजा गया है, जबकि 7 अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई जारी है।

339 अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त 

उन्होंने बताया कि जनवरी 2025 से 31 जुलाई तक CCA की धारा 3 के तहत जिलाधिकारियों को 1662 प्रस्ताव भेजे गए, जिनमें से 339 मामलों में कार्रवाई की स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं आगामी स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और कृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए पूरे बिहार में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सुरक्षा के लिए जिला पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की टुकड़ियां भी तैनात की जाएंगी।

चेहल्लुम जुलूस के लिए विशेष रूट

चेहल्लुम के जुलूस के लिए अलग रूट तय किया जाएगा। इस दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। सभी जिलों के संवेदनशील इलाकों में दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी तैनात होंगे। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और जरूरत पड़ने पर तत्काल कार्रवाई होगी।

अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

ADG पंकज दराद ने जनता से अपील की है कि त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने या अफवाह फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, और ऐसे मामलों में तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।