bihar Ias news - ट्रेनिंग पर जाएंगे बिहार के 16 जिले के डीएम सहित 37 सीनियर आईएएस, नोटिफिकेशन जारी

bihar Ias news -  ट्रेनिंग पर जाएंगे बिहार के 16 जिले के डीए

Patna - बिहार के 16 जिलों  के डीएम सहित 37 सीनियर आईएएस ट्रेनिंग पर जा रहे हैं। बीते मंगलवार को सामान्य  प्रशासन विभाग ने ट्रेनिंग  पर जानेवाले आईएएस की लिस्ट जारी की है। यह मीड ट्रेनिंग प्रोग्राम नए साल की 5 जनवरी से 30 जनवरी के बीच लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी, मसूरी   में होना है। 

2015 -18 बैच के आईएएस

बिहार में जिन आईएएस  को इस ट्रेनिंग में शामिल होना है। वह सभी 2015-2018 बैच के  हैं। जिनमें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव, जहानाबाद, किशनगंज, अरवल,  शिवहर, मधेपुरा, भोजपुर, नवादा, सीतामढ़ी,  वैशाली,   बेगूसराय, सारण, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, मुंगेर, शेखपुरा के डीएम शामिल हैं।