ओपन माइंड्स में चौथा सिपाही भगत अंतर-विद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट 2025 संपन्न, शहर के कई स्कूलों के छात्रों ने दिखाया खेल कौशल

ओपन माइंड्स में चौथा सिपाही भगत अंतर-विद्यालय कबड्डी टूर्नाम

Patna - ओपन माइंड्स – बिड़ला स्कूल, दानापुर के खेल मैदान में 16 एवं 17 अक्टूबर 2025 को चौथा सिपाही भगत अंतर-विद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट उत्साह और जोशपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

शहर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों की टीमों ने भाग लेकर उत्कृष्ट खेल भावना, टीमवर्क और दृढ़ता का परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पालजीन्दर पाल एवं प्राचार्या पूनम पाण्डेय के स्वागत भाषण से हुआ।

मुख्य अतिथि सिटी एसपी (वेस्ट) भानु प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ नारियल फोड़कर, कबूतर को उड़ाकर एवं विधिवत पूजा -अर्चना के साथ कियाl इसके साथ ही शपथ ग्रहण कराकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के कोच एवं खेल शिक्षक ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

खेल प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक करण धीर शर्मा ने सभी प्रतिभागी टीमों का हार्दिक स्वागत किया और टूर्नामेंट की सफल तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय के कबड्डी कोच नीतीश कुमार के मार्गदर्शन ने बच्चों को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया l

खिलाड़ियों ने प्रत्येक मुकाबले में साहस, फुर्ती और रणनीति का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों की तालियों और जयकारों से पूरा मैदान गूंज उठा। इस अवसर पर कुल 35 स्कूलों ने भाग लिया, जो अपने आप मे उत्तम कार्य था l

विजेता टीमें:

अंडर-19 बॉयज़: ओपन माइंड्स – अ बिरला स्कूल, दानापुर

अंडर-17 गर्ल्स: ओपन माइंड्स – अ बिरला स्कूल, दानापुर

अंडर-14 बॉयज़: सेंट जेवियर्स स्कूल

अंडर-14 गर्ल्स: डॉ. डी.वाई. पाटिल स्कूल

विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि “खेल हमें आत्मविश्वास, एकता और अनुशासन का पाठ सिखाते हैं।” यह टूर्नामेंट केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जुनून, एकता और खेल भावना का उत्सव था।