LATEST NEWS

BANK FRAUD - इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 50 हजार खाताधारक हुए धोखाधड़ी के शिकार, इस खास लोगों को किया गया टारगेट

BANK FRAUD - इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 50 हजार खाताधारकों में गड़बड़ी की गई है। जिसमें हर एकाउंड होल्डर के खाते से 50 हजार से तीन लाख की गड़बडी हुई है। मामला सामने आने के बाद अब विभागीय स्तर पर इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

BANK FRAUD - इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 50 हजार खाताधारक हुए धोखाधड़ी के शिकार, इस खास लोगों को किया गया टारगेट

PATNA  - बिहार में जालसाजी का बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें इंडिया पोस्ट पेंमेंट बैंक के 50 हजार से अधिक खाता धारकों से धोखाधड़ी की गई है। इन खाताधारकों के खाते से 50 हजार से तीन लाख रुपए की गड़बड़ी की गई है। हालांकि मामला सामने के आने के बाद कोई भी अधिकारी इस पर बोलने से बचता हुआ नजर आ रहा है। वहीं सूत्रों के अनुसार मामले की अंदरूनी जांच भी शुरू कर दी गई है।

सिर्फ इन खाताधारक को बनाया गया निशाना

 दरअसल, धोखाधड़ी के शिकार होनेवाले वह खाताधारक हैं जिन्होंने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिये जाने  के बावजूद  नहीं करवाया था। धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने जो पोस्टल डिपार्टमेंट से इसकी शिकायत की तब सच्चाई सामने आई। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि 2021 में पोस्टल डिपार्टमेंट ने धोखाधड़ी और वित्तीय सुविधाओं का लाभ लेने के लिए खाताधार को से ई केवाईसी  हर हाल मे कराने को कहा है। जिसमें 50 हजार खाताधारक ऐसे थे, जिनका केवाईसी नहीं हुआ है। अब इन केवाईसी नहीं करानेवाले खाताधारक इस धोखाधड़ी के शिकार हैं. बताया जा रहा है कि किसी के खाते से 50 हजार और किसी के खाते में 3 लाख की गड़बडी हुई है। 

अधिकारियों ने मानी गड़बड़ी की बात

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारियों ने भी माना है कि गड़बड़ी हुई है, लेकिन कोई भी सामने आकर गलती नहीं मानना चाहता है। अब जांच के बाद हो ये निकल कर सामने आयेगा कि ये बड़ी लापरवाही विभाग की है या अन्य की गलती का नतीजा है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks