Bihar Politics: 60 सीटें हमारी!’-मुकेश सहनी ने फेंका चुनावी चक्रव्यूह, महागठबंधन में मची खलबली
Bihar Politics:विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने 2025 विधानसभा चुनाव में हम 60 सीटों पर लड़ेंने का ऐलान कर दिया....

Bihar Politics: बिहार की सियासी रणभूमि पर बड़ा धमाका हुआ है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी, जिन्हें लोग “सन ऑफ मल्लाह” के नाम से जानते हैं, ने ऐलान कर दिया है । 2025 विधानसभा चुनाव में हम 60 सीटों पर लड़ेंगे!
ये कोई मामूली घोषणा नहीं, बल्कि महागठबंधन के भीतर सियासी संतुलन को झकझोर देने वाली चाल है। सीट बंटवारे की बातचीत शुरू भी नहीं हुई थी और सहनी ने सीधे शर्तें थमा दीं या तो हमें 60 दो, या देखो मैदान में क्या होता है!
सोशल मीडिया के ज़रिए जारी इस एलान ने साफ कर दिया कि वीआईपी अब किसी के रहमो-करम पर नहीं, बल्कि अपने दम पर चुनावी समर में उतरने को तैयार है। सहनी लंबे वक्त से निषाद आरक्षण का मुद्दा हवा में नहीं, जमीन पर उठा रहे हैं। उनके पास है निषाद, अति पिछड़ा और वंचित समाज का एक ठोस जनाधार—जिसे अब वे सत्ता में हिस्सेदारी में तब्दील करना चाहते हैं।
वीरांगना फूलन देवी की पुण्यतिथि पर एनडीए को घेरते हुए उन्होंने कहा, "उन्होंने हमारे चार विधायक लिए, अब हम उनके 40 छीनेंगे!" यह बयान था या चुनावी चेतावनी, फैसला जनता करेगी।
2020 में एनडीए के साथ रहकर सत्ता का स्वाद चख चुके सहनी ने अब अपना रास्ता खुद बनाने की ठान ली है। 60 सीटों की घोषणा सिर्फ आकड़ा नहीं, बल्कि सियासी साहस है, जिसने बिहार की राजनीति को नई करवट दे दी है।अब असली सवाल ये है कि क्या महागठबंधन सहनी की शर्त मानेगा या मुकाबला और भी दिलचस्प मोड़ लेगा?