PATNA : 27 फरवरी 2025 से नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH), बिहटा में "ADRENEREGY-2k25" के तहत 7 दिवसीय कॉलेज महोत्सव एवं फाउंडेशन वीक की भव्य शुरुआत हो चुकी है। इस आयोजन में खेल, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में 38 विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कॉलेज महोत्सव के तीसरे दिन मुख्य अतिथि एम. एम. सिंह, अध्यक्ष, NSMCH ने खेल क्षेत्र में एथलेटिक्स के चैम्पियंस को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने एमबीबीएस के छात्रों को जीवन में खेलों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बदलते स्वास्थ्य परिदृश्य में हर छात्र को कुछ समय निकालकर खेलों को अपनाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर कृष्ण मुरारी, प्रबंध निदेशक, NSMCH ने इस आयोजन की भव्यता को नए आयाम देते हुए कहा कि यह कॉलेज महोत्सव कुछ यादगार पल दे कर जाएगा। कृष्ण मुरारी ने कहा, "मेडिकल के छात्रों को पढ़ाई के अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उनके व्यक्तित्व विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है।" इस कार्यक्रम में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH), बिहटा के प्राचार्य डॉ. अशोक शरण, डीन डॉ. हरिहर दीक्षित, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रंजीत कुमार सिंह, और अस्पताल अधीक्षक डॉ. U. N. Singh ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
डॉ. मुकेश कुमार, सहायक डीन (प्रशासन) और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रमुख, और कार्यक्रम के सचिव ने इस अवसर को छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान डॉ. स्वर्णिमा सिंह, सहायक डीन (अकादमिक और रिसर्च) एवं सांस्कृतिक सचिव, डॉ. अनिमेष गुप्ता, विभागाध्यक्ष, सामुदायिक चिकित्सा एवं साहित्यिक सचिव और डॉ. इश्तियाक अहमद, प्रोफेसर, फार्माकोलॉजी एवं खेल सचिव के साथ सभी HODs एवं अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कॉलेज महोत्सव का समापन 6 मार्च 2025 को फाउंडेशन डे के साथ किया जाएगा, जिसमें शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।