LATEST NEWS

UPI Lite Transactionl: ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को UPI ने दिया बड़ा तोहफा! बढ़ा दी गई ट्रांजैक्शन लिमिट, जोड़े गए नए फीचर्स, जानें क्या है फायदे

NPCI ने UPI LITE के लिए नए लिमिट पेश किए। अब प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट 1000 रुपये और कुल 5000 रुपये तक की जा सकती है। जानें नए फीचर्स और Auto Top-up के बारे में।

UPI Lite Transactionl: ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को UPI ने दिया बड़ा तोहफा! बढ़ा दी गई ट्रांजैक्शन लिमिट, जोड़े गए नए फीचर्स, जानें क्या है फायदे
UPI LITE- फोटो : SOCIAL MEDIA

UPI Lite Transactionl: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI LITE के लिए नई लिमिट पेश की हैं। RBI द्वारा 4 दिसंबर, 2024 को जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब यूपीआई लाइट वॉलेट की प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी गई है, जबकि कुल लिमिट 5000 रुपये तक कर दी गई है।

UPI LITE पर Auto Top-up की सुविधा

नए फीचर के तहत अब UPI LITE वॉलेट में Auto Top-up की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे बार-बार मैन्युअल रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी। इसमें एक टॉपअप लिमिट सेट की जा सकेगी, जो आपके वॉलेट का बैलेंस खत्म होते ही आपके बैंक खाते से सीधे कटकर आपके यूपीआई वॉलेट में आ जाएगी।

उदाहरण:

यदि आपने 1000 रुपये का Auto Top-up लिमिट सेट किया है और वॉलेट का बैलेंस खत्म हो जाता है, तो आपके बैंक खाते से 1000 रुपये ऑटोमेटिकली कट जाएंगे और यूपीआई लाइट वॉलेट में आ जाएंगे। इससे UPI पेमेंट्स और आसान हो जाएंगे।

नई ट्रांजैक्शन लिमिट और कुल लिमिट

NPCI द्वारा घोषित नई लिमिट्स के अनुसार:

प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट: 1000 रुपये

कुल लिमिट (वॉलेट बैलेंस): 5000 रुपये

पहले यूपीआई लाइट वॉलेट में अधिकतम 2000 रुपये तक का बैलेंस रखा जा सकता था, जो अब बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है।

कब से लागू होगी नई लिमिट?

NPCI के 27 फरवरी को जारी सर्कुलर के अनुसार, सभी बैंक और सदस्यों को 30 जून, 2025 तक सभी आवश्यक बदलाव करने होंगे। इसके तहत:

बैंक उन UPI LITE अकाउंट्स की पहचान करेंगे, जिनमें पिछले 6 महीनों में कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है।

इन अकाउंट्स में बचे हुए बैलेंस को वापस बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

UPI LITE क्या है?

UPI LITE एक डिजिटल वॉलेट की तरह काम करता है, जिससे आप बिना पिन डाले 1000 रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं। इसे Google Pay, PhonePe, BHIM, और Paytm जैसे 50 से अधिक UPI ऐप्स सपोर्ट करते हैं। इससे छोटे पेमेंट्स तुरंत किए जा सकते हैं, जिससे रोजमर्रा के लेन-देन और आसान हो जाते हैं।


Editor's Picks