70TH BPSC: पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीपीएससी परीक्षार्थी की सुबह सुबह मौत हो गई है। मृतक मधुबनी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि मॉर्निंग वॉक के दौरान बीपीएससी अभ्यर्थी की मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। दरअसल, मामला पटनासिटी के मंगल तलाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम का है। जहां संजय राउत नाम का एक युवक सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहा था लेकिन इसी बीच वो मुंह के बल गिर गया जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
70वीं बीपीएससी में असफल रहा छात्र
मामले की सूचना स्थानीय चौक थाना को दिया गया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी। मृत छात्र मुंह के बल गिरा पड़ा हुआ था औऱ नाक से खून भी बह रहा था। मृत युवक की पहचान मधुबनी जिले के रहनेबाले संजय राउत के रूप में की गई है। बताया जाता है कि संजय राउत बीपीएससी का परीक्षा भी दिया था और कल बीपीएससी पिटी का रिजल्ट भी आया लेकिन संजय का रिजल्ट उसमें नहीं हो पाया जिसके वजह से वो रात भर डिप्रेशन में रहा और जब आज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए मनोज कमलिया स्टेडियम पहुँचे तो जॉगिंग के दौरान संजय राउत मुंह के बल गिर गए जिसके बाद उनके नाक से खून भी बह रहा था और इसमे इनकी मौत हो गयी।
मधुबनी का रहने वाला है मृतक
पुलिस के माध्यम से परिजनों के सूचना दे दी गयी जिसके बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुँच गए।हालांकि इस बाबत चौक थानाध्यक्ष से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि मधुबनी जिले का रहनेवाला एक युवक की मौत जॉगिंग के दौरान हो गयी ।उनके उनके परिजनों ने बताया कि बो बीपीएससी की तैयारी पटना में रहकर किया करता था।