Pu student union election - पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में नहीं दिखा उत्साह, पिछली बार की तुलना में इतने परसेंट कम हुई वोटिंग
Pu student union election - पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है। इस बार चुनाव को लेकर छात्रों का उत्साह कम नजर आया। जिसका असर वोटिंग परसेंट पर भी नजर आया। इस बार 2022 की तुलना में भारी गिरावट दर्ज की गई।

Patna - पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के वोटिंग पूरी हो गई है। इस बार वोटिंग परसेंट के जो आंकड़े सामने आए हैं। वह हैरान करनेवाले है। धुआंधार प्रचार के बाद भी चुनाव में खड़े प्रत्याशी वोटर्स को अपने पक्ष में करने में कामयाब नहीं हुए हैं। न ही छात्रों में ही इस बार चुनाव को लेकर वैसा उत्साह नजर आया, जैसा कि 2022 में देखने को मिला था। वोटिंग परसेंट के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं, पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में इस बार वोटिंग प्रतिशत आधे से भी कम दर्ज की गयी है।
चुनाव में कुल 45.25 प्रतिशत विद्यार्थियों ने ही मतदान किया. विश्वविद्यालय के कुल 19059 मतदाताओं में 8625 मतदाताओं ने वोट डाला. इसके पहेल तीन बार आयोजित हुये छात्र संघ चुनाव की तुलना में इस बार सबसे कम मतदाताओं ने वोटिंग की है. वर्ष 2022 में 54.38 प्रतिशत, 2019 में 58.59 प्रतिशत और वर्ष 2018 में 57.19 प्रतिशत मतदान हुआ था. वर्ष 2022 की तुलना में इस बार 9.13 प्रतिशत कम वोट पड़े हैं. छात्र संघ चुनाव में कुल 40 बूथों पर 8625 मतदाताओं ने अपने मतों के जरिये सेंट्रल पैनल के पांच पद अध्यक्ष, उपाध्याक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद और काउंसेलर के पद के लिये 36 पदों के लिये वोट डाले.
पटना कॉलेज में सबसे अधिक वोट
इस बार सबसे अधिक पटना साइंस कॉलेज में 61.80 प्रतिशत मतदान हुआ. पटना साइंस कॉलेज में कुल 1563 मतदाताओं में 966 ने वोट डाले. वहीं वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में 56.58 प्रतिशत मतदान हुआ. वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में कुल 205 मतदाताओं में 116 ने वोट डाले. वहीं सबसे कम वोटिंग कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट में हुआ. आर्ट कॉलेज में मात्र 17.69 प्रतिशत मतदान हुआ. कॉलेज में कुल 260 मतदाताओं में 46 ने वोट डाले.
कॉलेज- कुल वोट- वोट पड़े- वोट प्रतिशत
मगध महिला कॉलेज- 2484- 1157- 46.57
कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट- 260- 46- 17.69
पटना वीमेंस कॉलेज- 4461- 2345- 52.56
पटना लॉ कॉलेज- 511- 324- 63.40
पटना साइंस कॉलेज- 1563- 966- 61.80
पटना कॉलेज- 2278- 872- 38.27
वाणिज्य महाविद्यालय- 1354- 407- 30.05
बीएन कॉलेज- 2287- 825- 36.07
पटना ट्रेनिंग कॉलेज- 176- 98- 55.68
वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज- 205- 116- 56.58
फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड लॉ- 465- 134- 28.81
फैकल्टी ऑफ साइंस- 873- 392- 44.90
फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनीटीज- 601- 288- 47.92
फैक्लटी ऑफ सोशल साइंस- 1541- 655- 42.50