STF का बड़ा एक्शन - बैंक डकैती का वांटेड 25 हजारी इनामी गिरफ्तार, लूट का सोना और कैश भी बरामद

STF का बड़ा एक्शन - बैंक डकैती का वांटेड 25 हजारी इनामी गिरफ्

Patna : बिहार पुलिस की विशेष कार्य बल (STF) ने पटना और समस्तीपुर पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन में समस्तीपुर जिले के टॉप वांटेड और 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी धर्मनाथ सिंह उर्फ धर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है । 

वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव का रहने वाला यह शातिर अपराधी पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहा था, जिसे आखिरकार पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र से दबोच लिया गया ।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को अपराधी के पास से लूट का भारी सामान बरामद हुआ है। तलाशी में धर्मनाथ सिंह के पास से करीब 374.574 ग्राम सोने के आभूषण और दो लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं । इसके अलावा, पुलिस ने उसके पास से एक फर्जी आधार कार्ड और एक फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किया है, जिसका इस्तेमाल वह अपनी पहचान छुपाने के लिए कर रहा था ।

यह गिरफ्तारी समस्तीपुर के चर्चित सोना लूट कांड से जुड़ी है। गौरतलब है कि इसी साल 7 मई 2025 को समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित 'बैंक ऑफ महाराष्ट्र' में अपराधियों ने धावा बोलकर 9.75 किलोग्राम सोने के आभूषण लूट लिए थे । धर्मनाथ सिंह इस कांड का मुख्य आरोपी था और घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी।

गिरफ्तार अपराधी का पुराना और लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस के मुताबिक, धर्मनाथ सिंह के खिलाफ समस्तीपुर, सारण, बेगुसराय और वैशाली जिले के अलग-अलग थानों में लूट, डकैती, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में कुल 8 मामले दर्ज हैं । फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और लूट के बाकी माल के बारे में जानकारी जुटा रही है।

रिपोर्ट  - अनिल कुमार