गज़ब तबादले की अजब कहानी! पहले किया लाइन हाजिर फिर घंटे भर में हुई मेहरबानी!
पटना पुलिस में शुक्रवार रात जारी पहली सूची में 46 थानेदारों, पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया था।वही कुछ घंटे बाद जारी दूसरी सूची में 3 इंस्पेक्टर समेत कुल 7 पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई लेकिन अब इस पर सवाल उठ रहे है।
पटना पुलिस जिले में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है, जिसके तहत एक साथ 53 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। यह फेरबदल दो अलग-अलग सूचियों में जारी किया गया है। शुक्रवार रात को जारी हुई पहली और बड़ी सूची में 46 थानेदारों और पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था।इसके बाद, शनिवार सुबह दूसरी सूची जारी की गई जिसमें 7 अतिरिक्त पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। इन दोनों सूचियों को मिलाकर कुल 53 पुलिस अधिकारियों को उनके वर्तमान स्थानों से स्थानांतरित किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा किए गए इस बड़े बदलाव का उद्देश्य जिले की कानून व्यवस्था और प्रशासनिक दक्षता को मजबूत करना है।
पहली सूची में लाइन हाजिर फिर मिली तैनाती
पटना पुलिस विभाग में तबादलों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है, जिसमें 3 इंस्पेक्टरों और 4 दारोगाओं को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। दूसरी सूची के तहत इंस्पेक्टर नीरज कुमार पाण्डेय को कोतवाली और बुद्धा कॉलोनी थाने का CI नियुक्त किया गया। इससे पहले जारी पहली सूची में इन्हें अगमकुआं थानेदार के पद से हटाते हुए पुलिस केंद्र में भेजा गया.जिसे अमुमन बोलचाल की भाषा में लाइन हाजिर करना कहते है। लेकिन महज कुछ घंटे भर बाद इनकी तैनाती कर दी गई, इसको लेकर अब सवाल उठ रहे है।
वही सूची में इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह को शास्त्रीनगर और श्रीकृष्णपुरी थाने का CI (सर्किल इंस्पेक्टर) बनाया गया है।इसके अतिरिक्त, 1994 बैच के इंस्पेक्टर राजेश तिवारी को पटना SSP कार्तिकेय शर्मा के अंतर्गत आने वाले AHTU (एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) का प्रभारी बनाया गया है, जो एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
इन दारोगाओं को मिली नई तैनाती
जारी सूची में कई दारोगाओं के भी तबादले किए गए हैं, जिन्हें विभिन्न थानों और टॉप (ट्रैफिक आउटपोस्ट/टेम्पो आउटपोस्ट) की कमान सौंपी गई है। दारोगा नीरज कुमार को एम्स गोलंबर के पास स्थित फुलवारी शरीफ TOP का प्रभारी बनाया गया है, इससे पहले वह गौरीचक थाने में तैनात थे। इसी तरह, दारोगा चुन्नु पासवान को मुगलपुरा टॉप खाजेकलां का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि दारोगा निशा को सगुना मोड़ दानापुर स्थित चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। दारोगा प्रभाकर कुमार का तबादला जक्कनपुर थाना में किया गया है। ये फेरबदल पटना में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किए गए हैं।