गंगा में दोस्तों के साथ गया युवक लापता, पिता ने जताई हत्या की आशंका; पुलिस जांच में जुटी

गंगा में दोस्तों के साथ गया युवक लापता, पिता ने जताई हत्या क
गंगा में डूबा युवक- फोटो : रजनीश

Patna : राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुंदेलटोली गंगा घाट पर एक युवक के गंगा में डूबने की खबर से हड़कंप मच गया है। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी युवक का शव बरामद नहीं हो सका है। इधर, पीड़ित पिता ने अपने बेटे के दोस्तों पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए अनहोनी की आशंका जताई है।

क्या है पूरा मामला?

लापता युवक की पहचान मालसलामी के बुंदेलटोली निवासी रौशन कुमार के रूप में हुई है। रौशन के पिता रुकमानंद राय ने बताया कि रौशन अपनी नानी के घर से लौट रहा था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। आरोप है कि रास्ते में ही 'हनी' नामक दोस्त ने उसे फोन कर गंगा घाट बुला लिया।

पिता का आरोप: 10 मिनट में कैसे डूब गया बेटा?

रुकमानंद राय ने पुलिस को बताया कि गंगा घाट पर रौशन के 5 दोस्त पहले से मौजूद थे। रौशन के घाट पर पहुंचने के महज 10 मिनट बाद ही दोस्तों ने फोन कर परिजनों को सूचना दी कि "रौशन डूब गया है।" पिता का कहना है कि यह मामला महज हादसा नहीं है। उन्होंने आशंका जताई है कि दोस्तों ने ही उसे गंगा में धक्का दिया है। उनका दावा है कि इस मामले में दोस्तों की भूमिका संदिग्ध है, इसलिए पुलिस को सख्ती से जांच करनी चाहिए।

NDRF की तलाश जारी, पुलिस कर रही पूछताछ

घटना की सूचना मिलते ही मालसलामी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों और NDRF की टीम द्वारा लगातार खोजबीन की गई, लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद रौशन का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

मौके पर मौजूद एएसआई (ASI) ने बताया कि युवक के डूबने की सूचना मिली थी। पीड़ित पिता ने दोस्तों पर साजिश का आरोप लगाया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है और संदिग्ध दोस्तों से पूछताछ की तैयारी चल रही है।

रिपोर्ट - रजनीश यादव