Bihar News: पटना में बड़े कांड को अंजाम देने के पहले गिरफ्त में आया युवक, हथियार बरामद

Bihar News: पटना में बड़े कांड को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर ली है। पुलिस ने अपराधी के साथ हथियार भी बरामद किया है....

पटना पुलिस
हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार- फोटो : reporter

Bihar News:  बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। आए दिन अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बाढ़ का है। जानकारी अनुसार बाढ़ अनुमंडल के पंडारक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पंडारक बाजार में गैस गोदाम के सामने एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है और वह किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची तो वह व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने लगे।

पुलिस ने खदेड़ कर उस व्यक्ति को पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति ऋतिक कुमार पंडारक थाना क्षेत्र के छपेरात्तर गांव के रहने वाला हैं। पुलिस से पूछताछ में रितिक ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले लोगों से झगड़ा हुआ था। बाढ़ ASP राकेश कुमार ने बताया कि ऋतिक कुमार पड़ोसी की हत्या करने के लिए निकला था। जिसको पुलिस की सक्रियता से उक्त घटना को रोका गया नहीं तो घटना को अंजाम ऋतिक द्वारा कर दिया जाता। पुलिस ने ऋतिक के विरोध थाने में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया।           


 बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks