Bihar Teacher Transfer: ACS सिद्धार्थ ने इन शिक्षकों को दी खुशखबरी, सबसे बड़ी परेशानी हुई दूर, जानिए पूरी खबर
Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने शिक्षकों की बड़ी परेशानी को दूर कर दिया है। एस सिद्धार्थ ने ना सिर्फ शिक्षकों की बात सुनी है बल्कि उनको कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया जारी है। हालांकि तबादले में कई परेशानी भी सामने आ रही है। जिसको लेकर शिक्षक शिक्षा विभाग से शिकायत भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से मिलकर बड़ी मांग की है। वही एसीएस ने शिक्षकों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसीएस के इस आश्वासन से शिक्षकों में संतोष है और उनकी बड़ी परेशानी दूर होती नजर आ रही है।
एसीएस से मिले शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष
दरअसल, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ से मुलाकात कर शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अंतरजिला तबादला, प्रोन्नति, शारीरिक शिक्षक व स्वास्थ्य अनुदेशकों को स्थायी करने और प्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान सहित कुल 12 बिंदुओं पर चर्चा की गई।
अंतरजिला स्थानांतरण जल्द शुरू
इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि पुरुष शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण जल्द शुरू किया जाएगा। साथ ही जिन शिक्षिकाओं का तबादला किसी कारण से छूट गया था, उनका भी जल्द स्थानांतरण करने की बात कही। संघ ने मांग की कि शारीरिक शिक्षकों व स्वास्थ्य अनुदेशकों को स्थायी किया जाए और प्रशिक्षित शिक्षकों को बकाया वेतन शीघ्र दिलाया जाए। इस पर भी ACS ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।