Bihari cricketer - इंग्लैंड में बिहार के खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा, अंडर 19 में वैभव सूर्यवंशी, तो टेस्ट मैच में आकाशदीप ने दिखाया कमाल

Bihari cricketer - इंग्लैंड में बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा कमाल किया जा रहा है। फिर चाहे आकाश दीप हों, वैभव सूर्यवंशी हों या ईशान किशन, तीनों खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Bihari cricketer - इंग्लैंड में बिहार के खिलाड़ियों ने दिखाय
इंग्लैंड में छाए बिहार के खिलाड़ी- फोटो : NEWS4NATION

Patna - भारत की दो क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में है, जहां अंडर 19 टीम पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेल रही है। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की शृंखला खेल रही है। जिसमें पहले टेस्ट में मिली हार के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने जोरदार वापसी   की है।   

भारत ने पहली   पारी में 587 रन बनाए, वहीं इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई है। जिसमें सिर्फ 89 रन पर पांच  विकेट गिर गए हैं। इंग्लैंड की पारी को खराब करने के लिए बिहार के आकाश दीप की बड़ी  भूमिका   रही है। पहले  टेस्ट में अंतिम 11 से बाहर रहे आकाश दीप को बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने इस फैसले को सही साबित करते हुए इंग्लैंड के दो पमुख बल्लेबाजों डकैत और जेम्स  पोप  को खाता खोलने का भी मौका दिए बगैर स्टेडियम वापस भेज दिया। इन दो झटकों के बाद इंग्लैंड की पूरी पारी अब लड़खड़ा गई है और फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा  है।

शानदार फॉर्म में वैभव

वहीं दूसरी अंडर 19 में वैभव सूर्यवंशी शानदार फॉर्म  में नजर आ रहे हैं। पहली बार इंग्लैंड दौरे पर गए वैभव ने अपनी  पारी से सभी को हैरान कर दिया। पांच मैचों  की सीरीज के तीन मैच में भारत 2-1 से आगे है। तीनों मैचों में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार पारी खेली है।  जहां पहले दो मैचों में वह हाफ सेंचुरी से चुक गए थे। वहीं तीसरे मैच में सिर्फ 31 गेंद में 81 रन की पारी खेली। वैभव की शानदार पारी की सभी  ने तारीफ की है।

ईशान किशन काउंटी में कर रहे कमाल

वहीं, दूसरी तरफ भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस समय इंग्लैंड में हैं, जहां वह अपनी शानदार फॉर्म का जलवा बिखेर रहे हैं। उन्होंने लगातार दूसरे मुकाबले में अर्धशतक ठोक कर सबका ध्यान खींचा है। ईशान किशन इंग्लैंड दौरे पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन वन में बैक टू बैक मैचों में बल्ले से धमाका कर दिया है।

ईशान किशन ने नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए 77 रनों की जबरदस्त पारी खेली। सोमरसेट के खिलाफ मैच के तीसरे दिन अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 128 गेंदों का सामना किया और कई बेहतरीन शॉट्स लगाए। उनके बल्ले से 8 चौके और 2 बेहतरीन छक्के देखने को मिले। इस तरह लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया। इससे पहले भी उन्होंने यॉर्कशर के खिलाफ खेलते हुए 87 रनों की शानदार पारी खेली थी।