PATNA - पटना के जेपी नारायण एयरपोर्ट पर बन रहे नए टर्मिनल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। फरवरी महीने के अंत तक काम पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद अप्रैल से टर्मिनल को आम लोगों के लिए खोला जा सकता है। वहीं पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के साथ एक और बड़ी खबर सामने आई है। जिसके लिए 26 साल से इंतजार किया जा रहा है।
पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के शुरू होने के बाद यहां से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के शुरू होने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि पहले चरण में वैसे देशों के लिए फ्लाइट शुरू की जाएंगी, जिनकी यात्रा तीन घंटे या उससे कम समय की हो। इनमें नेपाल (काठमांडू), थाईलैंड (बैंकॉक), वर्मा (म्यांमार) और सिंगापुर शामिल हैं। इन देशों तक जाने के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो सकती है। अभी इन देशों की यात्रा के लिए पटना के यात्रियों को दिल्ली अथवा कोलकाता से वन स्टाप फ्लाइट लेनी पड़ती है। नए टर्मिनल से परिचालन के बाद विमानन कंपनियां यात्रियों का सर्वे करेगी। इसके बाद एएसआइ से अनुमति लेकर सेवाएं शुरू की जाएंगी।
26 साल से बंद है अंतरराष्ट्रीय सेवाएं
पटना एयरपोर्ट को जेपी नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कहा जाता है।लेकिन यहां 26 साल से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बंद है। वर्ष 1999 के बाद अंतरराष्ट्रीय विमानों की सेवा बंद कर दी गई थी। अब 26 वर्षों के बाद विदेशों के लिए सीधी फ्लाइट मिलने की उम्मीद जग गई है।