Bihar politics - अशोक चौधरी के बाद सम्राट चौधरी ने भी पीके के आरोपों पर दिया जवाब, जेल जाने की बता दी पूरी सच्चाई

सम्राट चौधरी ने जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए मर्डर केस वाले आरोपों पर जवाब दिया है। सम्राट ने मंगलवार को आरोप लगाया कि 1995 में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गैंगवार में उनके पूरे परिवार को जेल

Bihar politics - अशोक चौधरी के बाद सम्राट चौधरी ने भी पीके क

Patna  - जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत  किशोर ने जदयू के मंत्री अशोक चौधरी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर चार दिन पहले गंभीर आरोप लगाए थे। अब इन आरोपों के बाद जहां अशोक चौधरी ने पीके को 100 करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजा है। वहीं सम्राट चौधरी ने भी खुद पर लगे आरोपों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी  है।  

लालू ने पूरे परिवार को भेजा जेल

सम्राट चौधरी ने जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए मर्डर केस वाले आरोपों पर जवाब दिया है। सम्राट ने मंगलवार को आरोप लगाया कि 1995 में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गैंगवार में उनके पूरे परिवार को जेल में डाल दिया था। उस समय 22 लोगों को जेल हुई थी। 

लालू यादव पर मानवधिकार ने लगाई थी पेनल्टी

सम्राट ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। उनके ऊपर जो भी आरोप हैं, सभी सार्वजनिक हैं। ये सभी मामले रिकॉर्ड में दर्ज हैं। उन्होंने कहा, “मैं जीवन भर बोलता रहा हूं, विधानसभा में भी कह चुका हूं। मेरे घर तोड़ दिए गए। मानवाधिकार आयोग ने बिहार की तत्कालीन सरकार को पेनाल्टी लगाई थी। लालू यादव ने इसी मिलर स्कूल के मैदान पर माफी मांगी थी। मैं कोई नई बात नहीं कह रहा हूं। ये हमेशा बोलता आया हूं।”

प्रशांत किशोर ने क्या कहा था?

बीते शनिवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीके ने सम्राट चौधरी समेत एनडीए के 5 नेताओं पर अलग-अलग आरोपों की झड़ी लगा दी थी। उन्होंने कहा था कि सदानंद सिंह मर्डर केस में सम्राट चौधरी को जेल हुई थी। वे खुद को नाबालिग बताकर 6 महीने बाद ही जेल से बाहर आ गए थे। 

प्रशांत किशोर ने यह भी दावा किया कि सम्राट सिर्फ सिर्फ सातवीं पास हैं और बिना मैट्रिक की परीक्षा पास करे ही उन्होंने फर्जी तरीके से डॉक्टरेट की डिग्री ले ली।