Bihar politics - माई बहिन मान योजना के बाद अब तेजस्वी ने की 'MAA' योजना की घोषणा, जानें क्या है पूरी योजना

Bihar politics -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने माइ बहिन मान योजना के बाद एक और योजना की घोषणा की है। जो सीधे जनता से जुड़ा है

Bihar politics - माई बहिन मान योजना के  बाद अब तेजस्वी ने की
तेजस्वी लेकर आए मां योजना- फोटो : रंजन कुमार

patna - बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने माइ बहिन   मान योजना के बाद महिलाओं के लिए एक और योजना की घोषणा की है। इस योजना का नाम है ‘MAA’. आज पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस योजना  के बारे में बताया

तेजस्वी ने अंग्रेंजी के तीन अक्षरों वाली योजना ‘MAA’ में एम का मतलब मकान, ए का मतलब आमदनी और दूसरे ए का मतलब अन्न बताया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही सभी को यह तीनों चीजें उपलब्ध होगी।

इससे पहले महिला संवादव कार्यक्रम में तेजस्वी को सुनने के लिए हजारों महिलाएं पहुंची थी। तेजस्वी ने कहा सभी महिलाओं को माइ बहिन मान योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बिहार की महिलाओ को सबसे समझदार बताया है। 

Report - ranjan kumar