पटना में चल रहे अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार खरीद कर एनएच पर लोगों से करते थे लूटपाट, इतने गिरफ्तार

Patna - पटना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फतुहा थाना क्षेत्र में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। इस मामले में छह अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे हुआ खुलासा
पूरे मामले में पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि घटना 24 सितंबर की है, जब फतुहा थाना अंतर्गत NH-31 पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्धों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वे भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
पूछताछ में तीनों ने अपनी पहचान सचिन कुमार, अंकित कुमार, और शशि कुमार के रूप में बताई। तलाशी के दौरान, शशि कुमार के पास से एक देसी कट्टा और 3000 रुपये नकद बरामद हुए।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस की पूछताछ में शशि कुमार ने बताया कि वे मनीष कुमार और सौरव कुमार नाम के शख्स से कट्टा खरीदते थे, जो NH-31 पर आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमकाकर पैसे और गाड़ी लूटते थे। शशि कुमार के बताए गए ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी कर मनीष कुमार और सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि वे हथियार संजय शर्मा से खरीदते थे, जो कि खुसरुपुर थाना क्षेत्र के बेल्हा गांव का रहने वाला है।
मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़
इसके बाद पुलिस ने संजय शर्मा के घर पर छापा मारा, जहां एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने मौके से 04 देसी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया।
पुलिस ने संजय शर्मा के घर से 08 जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टा भी अलग से बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में कुल छह अभियुक्तों - सचिन कुमार, अंकित कुमार, शशि कुमार, मनीष कुमार, सौरभ कुमार, और संजय शर्मा को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट - अनिल कुमार