Bihar Politics: पीएम मोदी के बाद अमित शाह से मिले सीएम नीतीश, सम्राट चौधरी और ललन सिंह भी रहे मौजूद

Bihar Politics:

सीएम नीतीश
अमित शाह से मिले सीएम नीतीश - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं। सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर सियासी हलचल तेज है। सीएम नीतीश बिहार में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर गए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद रहे।

दिल्ली में सीएम नीतीश 

सीएम नीतीश पहले सुबह सुबह प्रधानमंत्री के आवास पर पहुंचे। जहां पीएम मोदी के साथ उन्होंने करीब 30 मिनट तक बातचीत की। सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद रहे। तीनों नेता एक साथ एक ही कार में पीएम हाउस पहुंचे। वहीं पीएम मोदी से मिलने के बाद सीएम नीतीश दोनों नेताओं के साथ गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे। 

सीएम नीतीश ने अमित शाह से की मुलाकात 

जानकारी अनुसार सीएम नीतीश और अमित शाह के बीच करीब 20 मिनट तक मुलाकात हुई। इस दौरान भी सम्राट चौधरी और ललन सिंह मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो सीएम नीतीश और अमित शाह के बीच राज्यसभा सीट और बिहार के विकास के रोड मैप पर बात हुई है।

दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट