Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद राजधानी पटना में हाई अलर्ट, शहरों के साथ साथ गांवों में भी सुरक्षा सख्त
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजधानी पटना सहित देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है, बिहार में शहरों के साथ साथ गांवों में भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। बिहार पुलिस हाई अलर्ट पर है।

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। 24 मिसाइलों से आतंकी ठिकानों हमला किया गया है। इस हमले के बाद देशभर में हाईअलर्ट है। भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद देशभर की तरह राजधानी पटना में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखे गए। यह कार्रवाई मंगलवार देर रात की गई, जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। लेकिन जैसे ही सुबह होते-होते खबर फैली, शहर में हलचल बढ़ गई और हर ओर इसी कार्रवाई की चर्चा शुरू हो गई।
हाई अलर्ट पर पटना पुलिस
वहीं भारत के जवाबी कार्रवाई के तुरंत बाद आधी रात को ही पटना पुलिस सतर्क हो गई थी। शहर की प्रमुख सड़कों पर गश्ती तेज कर दी गई थी और थानों की गाड़ियां विभिन्न इलाकों में तैनात नजर आईं। पुलिसकर्मी सड़कों पर दिखने वाले राहगीरों और वाहनों को रोककर पूछताछ करते भी देखे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि "ऊपरी स्तर से सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश मिलने के बाद शहर और ग्रामीण इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। साथ ही सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों की भी सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है।"
गांवों में सख्त सुरक्षा
सुबह जब लोग जागे, तो खबर चैनलों पर चल रही ब्रेकिंग न्यूज़ ने सभी का ध्यान खींचा। टीवी सेट्स के सामने लोग जुट गए। फोन कॉल और मैसेजिंग के जरिए एक-दूसरे से कार्रवाई की जानकारी साझा की जाने लगी। दुकानों, चौक-चौराहों, यहां तक कि दफ्तरों और मोहल्लों में भी लोगों के बीच केवल एक ही विषय चर्चा में रहा ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक। लोगों में
पहलगाम हमले का बदला
गौरतलब हो कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में गुस्से और जवाबी कार्रवाई की मांग पहले से ही तेज थी। ऐसे में भारत की इस सैन्य कार्रवाई को लोगों ने एक साहसिक और जरूरी कदम बताया है। हालांकि, इस ऑपरेशन के बाद अब आमजन में चर्चा का विषय यह बन गया है कि क्या भारत यहीं रुकेगा या और बड़ी सैन्य कार्रवाई की तैयारी हो रही है।